गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

कोनार जलाशय में मछली पकड़ते समय चतरो चट्टी के मत्स्यजीवी बाबूलाल भुइयां की मौत से शोक

प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया प्रखंड के ग्राम चतरो चट्टी के मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य बाबूलाल भुइयां की रविवार को कोनार जलाशय में मछली पकड़ने के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाबूलाल भुइयां मछली मारने के कार्य में जुटे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, मत्स्य मित्र धीरज कुमार लहेरी, मुखिया महादेव महतो, सुंदर रविदास, कुलेश्वर रविदास, विजय रविदास, दिनेश्वर भुइया, शेख हजरूल, हाफिज मियां और लालकू मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को डैम किनारे लाया गया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने दिवंगत के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। समिति सदस्यों ने कहा कि बाबूलाल भुइयां मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे, उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

Related posts

योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन जमशेदपुर में

admin

प्राणेश सौलोमन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न, विभिन्न समस्याओं के त्वरित निष्पादन का मिला आश्वासन

admin

शारदीय नवरात्र की नवमी पर बिरंची नारायण ने किया कन्या पूजन

admin

Leave a Comment