झारखण्ड राँची राजनीति

स्व शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के छठे दिन मुख्यमंत्री हेमन्त ने विधि विधान से किया श्राद्ध कर्म सम्पन्न

नितीश_मिश्र

नेमरा/राँची (खबर_आजतक): दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन के बाद चल रहे श्राद्ध कर्म के छठे दिन मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपने परिजनों के साथ नेमरा स्थित पैतृक आवास पर स्थानीय परंपरागत विधि से श्राद्ध क्रिया किया। सुबह से ही परिवार और गाँव के लोग तैयारियों में जुटे रहे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के तहत पंडितों और समुदाय के बुजुर्गों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान पूरे किए गए।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन स्वयं सभी आवश्यक धार्मिक क्रियाओं को पूर्ण कर रहे है। उनके साथ धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, परिवार के अन्य सदस्य और करीबी रिश्तेदार मौजूद है। परंपरा के अनुसार विधिवत पूजा, अर्पण, हवन और पितरों के प्रति श्रद्धा स्वरूप अन्न-जल अर्पित किया गया।

श्राद्ध क्रिया के दौरान वातावरण गंभीर और भावुक था। गुरूजी के स्मरण में परिजनों की आँखें नम थीं, वहीं उपस्थित लोगों के बीच गुरूजी के संघर्षमय जीवन, आदिवासी समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान और उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की चर्चा हो रही है।

गाँव के सैकड़ों लोग, समर्थक और शुभचिंतक नेमरा पहुँच रहे हैं और गुरूजी को श्रद्धांजलि दे रहे है। नेमरा में कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद है, जिन्होंने गुरूजी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Related posts

लीला जानकी पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र सलिल सेतु ने NEET में पाई शानदार सफलता, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह ‌

admin

बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी द्वारा संयुक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण का आयोजन

admin

धनबाद : मैट्रिक में 760 व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल हुए 17277 परीक्षार्थी

admin

Leave a Comment