झारखण्ड राँची राजनीति

समाजवादी प्रमुख अखिलेश आज पहुँचेंगे नेमरा, गुरूजी को अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में शोक की गहरी लहर है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव मंगलवार को झारखण्ड पहुँचेंगे।

समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केश्वर यादव ने जानकारी दी कि अखिलेश यादव सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे राँची स्थित बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर पहुँचेंगे। वहाँ से वे सड़क मार्ग से सीधे गुरूजी के पैतृक गाँव नेमरा जाएँगे, जहाँ वे दिवंगत नेता को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट करेंगे।

केश्वर यादव ने कहा कि गुरूजी शिबू सोरेन न केवल झारखण्ड, बल्कि पूरे देश के सर्वमान्य नेता थे। उन्होंने गरीब, आदिवासी और वंचित समुदायों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। वे झारखण्ड आंदोलन के प्रणेता, केन्द्र सरकार में मंत्री और तीन बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री रहे। उनकी राजनीतिक यात्रा और सामाजिक योगदान अद्वितीय है।

Related posts

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक जब्त हुए सवा करोड़ रुपये के अवैध सामान और नकदी

admin

राष्ट्रीय बूथ सशक्तीकरण टीम में शामिल की गई राष्ट्रीय मंत्री डॉ आशा लकड़ा

admin

ओवरब्रिज के विस्थापितों ने कसी कमर, आंदोलन की बनी रणनीति

admin

Leave a Comment