बोकारो : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार, अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग के सहयोग से 12 अगस्त 2025 को एक दिवसीय रचनात्मक कौशल सोच प्रदर्शन सत्र का आयोजन किया गया।
जिसका उद्देश्य अटल नवाचार (एटीएल) और गैर-अटल नवाचार (एटीएल) दोनों स्कूलों के छात्रों को समन्वित, व्यावहारिक नवाचार गतिविधि में एक साथ लाना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत एवं नीति आयोग के पहल पर देश भर के लाखों विद्यार्थियों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या-समाधान की भावना जगाना है। एक निर्देशित लाइव सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों को परियोजना के निर्माण के चरणों और अवधारणाओं से परिचित कराया गया।
जिसमे छात्रों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच की भावना को प्रेरित करना

अटल नवाचार (एटीएल) उपकरणों का उपयोग करके सहयोगात्मक रूप से एक सरल लेकिन प्रभावशाली परियोजना का निर्माण करना
भारत के सबसे बड़े टिंकरिंग आंदोलन का हिस्सा बनाकर अपनी नई सोच को देश के सामने रखना जिससे देश की सेवा भावना जागृत हो इस इस क्षेत्र में विद्यालय के कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए
बेकार बोतल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके वैक्यूम क्लीनर का एक DIY प्रोजेक्ट बनाया।
एटीएल लैब के प्रभारी शिक्षक जीवन थॉमस एवम सुब्रतो ने बताया कि इस तरह के सत्र का आयोजन हमेशा किया जाता है जिस विद्यार्थी अपने कौशल का प्रयोग कर अपने हुनर को दिखाते हैं l
विद्यार्थियों की जिज्ञासा को देखने एवं हौसला बढ़ाने हेतु सत्र में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस उप प्राचार्या राखी बनर्जी शैक्षणिक निदेशक जॉर्ज जोसेफ हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे l