Uncategorized अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो गोलीबारी कांड का खुलासा, 5 अपराधी हथियार-लूट सामान समेत गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत गिरोह बेनकाब

बोकारो (ख़बर आजतक) : बीते 1/2 अगस्त की रात्रि में माराफारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसगोड़ा स्थित गोमिया जनरल स्टोर के पास गोलीबारी की घटना में मटु दास नामक व्यक्ति को गोली लग गई थी। इलाज के दौरान बीजीएच अस्पताल में उसकी मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी ने मौके से फायर किया हुआ गोली का खोखा बरामद किया। जांच में पता चला कि कुछ लोग घटनास्थल पर जुआ खेल रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश अपराधी पहुंचे और जुआरियों से पैसे की लूटपाट करने लगे। इसी दौरान गोली चलने से मटु दास घायल हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल 8 में से 5 अपराधियों को हथियारों और लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान में एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, जिंदा गोलियां, दो मोटरसाइकिल, लूटी गई चांदी की चेन, ₹2000 नकद, पांच स्मार्टफोन, हेलमेट, रेनकोट और घटना में पहने गए कपड़े शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड बिरबल कुमार सिंह उर्फ निखिल सिंह उर्फ कटप्पा (निवासी खेतको, पेटरवार) शामिल है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती और रंगदारी समेत 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तार अपराधियों में शेखर कुमार उर्फ शेखर प्रजापति, प्रमोद कुमार धर, कृष कुमार और सुरजदेव सिंह उर्फ बटलर शामिल हैं, जिनका भी आपराधिक इतिहास है। पूछताछ में आरोपियों ने पेटरवार वाइन शॉप लूट कांड में भी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसआईटी की इस सफलता को जिले में आपराधिक गिरोहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

Related posts

कोयला तस्करों ने डीआईजी की टीम पर किया हमला…

admin

“दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर बोकारो इस्पात संयंत्र शोकाकुल: प्रभारी निदेशक बीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि”

admin

बोकारो : भाजपा के महाजनसम्पर्क अभियान के तहत बोसा अध्यक्ष से मिले कुमार अमित

admin

Leave a Comment