झारखण्ड राँची

फिल्म निर्माता,निर्देशक प्रकाश झा ने नेमरा पहुँचकर गुरूजी शिबू सोरेन को अर्पित की श्रद्धांजलि

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद, स्मृति-शेष दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर देशभर से राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां नेमरा स्थित उनके पैतृक गाँव पहुंचकर श्रद्धांजलि दे रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने नेमरा पहुंचकर गुरुजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात के दौरान प्रकाश झा ने गुरुजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरुजी का जीवन संघर्ष, जनसेवा और आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि गुरूजी की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में दु:ख सहने की शक्ति दें।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान माहौल भावुक था। ग्रामीणों, समर्थकों और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भी प्रकाश झा के साथ गुरुजी के योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने प्रकाश झा का स्वागत करते हुए उनके संवेदना संदेश के लिए आभार व्यक्त किया।

बता दें कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन को न केवल झारखंड में बल्कि देशभर में जननायक के रूप में सम्मान प्राप्त था। उनके निधन से राज्य की राजनीति और सामाजिक जीवन में एक अपूरणीय रिक्तता आ गई है।

Related posts

झारखण्ड सरकार का 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम का हुआ शुभारंभ

admin

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय में “अकादमिक और उद्योग सहयोग के महत्व” पर शैक्षिक नेतृत्व शिखर सम्मेलन की गई आयोजित

admin

जय प्रकाश पटेल का कदम आत्मघाती कदम : अमर बाउरी

admin

Leave a Comment