झारखण्ड राँची

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में तिरंगा यात्रा और देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह

रांची (ख़बर आजतक): सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति के उत्साह से भरपूर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस अवसर पर माननीय सांसद (राज्यसभा) एवं झारखंड भाजपा महासचिव डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सप्ताह भर चले इस समारोह की शुरुआत ‘वीरता की विरासत’ विषय पर प्रदर्शनी से हुई, जिसमें छात्रों ने भारत की गौरवशाली साहसिक परंपरा को सृजनात्मक तरीके से प्रदर्शित किया। विशेष सभा में विद्यार्थियों ने ‘जयतु जननी’ गीत पर देशभक्ति नृत्य, ‘भारत वंदे मातरम’ समूहगान और ‘करते नहीं देश की चिंता’ कविता पाठ के माध्यम से एकता और गौरव का संदेश दिया।

स्कूल के सांस्कृतिक समूह का भव्य नृत्य और छात्रों की प्रभात फेरी ने पूरे परिसर और आसपास के क्षेत्रों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत छात्रों और अभिभावकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और सेल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

रचनात्मक गतिविधियों के अंतर्गत राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिनकी राखियाँ सैनिकों को कृतज्ञता स्वरूप भेजी गईं। कक्षा प्.प्ट के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर कठपुतली निर्माण किया, वहीं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत माइजीओवी प्लेटफॉर्म पर तिरंगे पर राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।

Related posts

ED केस में मुख्यमंत्री हेमन्त को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, MP-MLA कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

admin

कायस्थ शिरोमणि सेवा ट्रस्ट” का नववर्ष कैलेंडर 2025 का विधायक राज सिन्हा ने किया विमोचन

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने विद्यार्थियों के बीच स्वावलंबन पर चर्चा और बच्चों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया

admin

Leave a Comment