नितीश मिश्रा, राँची
रांची (ख़बर आजतक) ‘ सीसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने सीसीएल गाँधीनगर कॉलोनी स्थित महात्मा गाँधीनगर क्रीड़ागन में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (तकनीकी/संचालन) चंद्रशेखर तिवारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार, सीआईएसएफ की डीआईजी अनुराधा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सीएमडी ने सुरक्षा बलों एवं विद्यार्थियों की परेड का निरीक्षण किया।

अपने संबोधन में श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी के साथ राष्ट्र निर्माण के संकल्प का प्रतीक बताया। उन्होंने सीसीएल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले वर्ष रिकॉर्ड उत्पादन व प्रेषण के साथ ₹5,400 करोड़ से अधिक का लाभ (PBT) अर्जित किया गया। 245 हेक्टेयर वृक्षारोपण, पिपरवार में 20 मेगावाट और गिरिडीह में 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, KBP ओसीपी का संचालन, चंद्रगुप्ता ओसीपी की तैयारी और 5 नई वाशरियों की योजना प्रमुख उपलब्धियां हैं।

पर्यावरण संरक्षण हेतु हाईवॉल माइनिंग, मियावाकी पद्धति, ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम और इको-फ्रेंडली कोल हैंडलिंग प्लांट अपनाए गए हैं। ‘नन्हा सा दिल’ योजना, डिजिटल-विद्या, महिला स्वरोजगार, वृद्धाश्रम, मध्याह्न भोजन रसोई और खेल अकादमी की सफलता से हजारों जीवन में बदलाव आया है।

अंत में, सीसीएल परिवार को समर्पण, सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शनकर्ताओं को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल देशभक्ति से भर दिया।