झारखण्ड बोकारो

डीसी व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया ध्वजारोहण…

बोकारो (ख़बर आजतक) : आज़ादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले भर में सरकारी कार्यालयों से लेकर विद्यालयों तक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी और सेक्टर-5 स्थित मानव सेवा आश्रम में भी ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आश्रम के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

वहीं, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।

शहीद स्मारक पर वीर सेनानियों को नमन
पुलिस महानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर बोकारो प्रक्षेत्र, क्रांति कुमार गड़ीदेशी, उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, निदेशक डीपीएलआर मेनका, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। समारोह का वातावरण राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और श्रद्धा की भावना से ओतप्रोत रहा।

Related posts

वृद्धाश्रम की स्थापना के लिए देशाटन पर निकला छतरपुर के युवक श्रवण कुमार

admin

क्रिसमस पूर्व कैरोल गीतों ने विद्यालय में बाँधा समां

admin

54 पी-प्लस वन के मतदान कर्मी पहुंचे वज्रगृह, ईवीएम-वीवीपैट को किया जमा

admin

Leave a Comment