झारखण्ड बोकारो

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने उत्साह और एकता के साथ मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्टील लिमिटेड, बोकारो ने अपने प्लांट परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया। कार्यक्रम में 150 से अधिक लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी रवीश शर्मा (डिप्टी सीईओ एवं पूर्णकालिक निदेशक), आनंद दुबे (मुख्य वित्तीय अधिकारी), अभिषेक कुमार (उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी), संजेव तिवारी (उप निदेशक, डीआईपी), आनंद विजेता (उप मुख्य वाणिज्य अधिकारी) और कुणाल दरीपा (प्रमुख, सीएसआर) मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य परेड से हुई, जिसके बाद रवीश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ईएसएल की असली ताक़त तकनीक नहीं, बल्कि उसके लोगों की लगन और समर्पण है। उन्होंने अनुशासन, टीमवर्क, सुरक्षा और गुणवत्ता पर बल देते हुए सभी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।

उन्होंने कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी ईएसएल की पहलों को भी रेखांकित किया और कर्मचारियों को आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत के संकल्प को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कर्मचारियों और उनके परिवारों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशभक्ति और एकता के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम का समापन मिठाइयाँ बाँटकर हुआ, जो आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक बना। यह दिन ईएसएल स्टील लिमिटेड के लिए स्वतंत्रता के 79 वर्ष पूरे होने के साथ ही सशक्त संगठन निर्माण और विकसित भारत के संकल्प को दोहराने का अवसर साबित हुआ।

Related posts

सरकारी योजनाओं से किशोरियों की संबद्धता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन।

admin

पूर्व जिप सदस्य के नेतृत्व मे कई लोगो ने गोमिया के नये बीडीओ का किया स्वागत

admin

पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन से की मिलाक़ात

admin

Leave a Comment