झारखण्ड बोकारो

आजसू पार्टी चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

बोकारो (ख़बर आजतक) : आजसू पार्टी के चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।

ध्वजारोहण के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव का दिन नहीं, बल्कि देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान वीरों के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।

कार्यक्रम के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। साथ ही, संगठन को मजबूत करने और समाज की बेहतरी के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प भी लिया गया।

कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी भाईचारे के संदेश के साथ हुआ।

Related posts

भीषण सडक हादसे में घायल हुए झारखण्ड के उभरते क्रिकेटर रॉबिन मिंज….

admin

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव संबंधित प्रशिक्षण आयोजित।

admin

भाजपा सुचिता की राजनीति करती है

admin

Leave a Comment