नितीश मिश्रा, राँची
राँची (खबरआजतक): राँची सहित आसपास के क्षेत्रों में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संस्थानों, स्कूलों और सामाजिक संगठनों ने तिरंगा फहराकर वीर शहीदों को नमन किया और आज़ादी के अमर पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया।
मेकॉन लिमिटेड ने अपने मुख्यालय और सीएसआर पैवेलियन, मेकॉन कॉलोनी में भव्य समारोह आयोजित किया। सीएसआर पैवेलियन में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा ने, जबकि मुख्यालय में निदेशक (वित्त) मुकेश कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड निरीक्षण और अस्पताल के मरीजों को फल वितरण के साथ मैत्री फुटबॉल मैच भी हुआ।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, राँची में प्राचार्या मनीषा शर्मा ने ध्वजारोहण किया। समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा, सरला बिरला विश्वविद्यालय के निदेशक-जनरल प्रो. (डॉ.) गोपाल पाठक एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) जगनाथन चोकलिंगम सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। एनसीसी के नेतृत्व में मार्च-पास्ट और विविध भारतीय भाषाओं में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सांसद डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों को ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की याद दिलाई।

जेसीआई राँची ने परंपरा को जारी रखते हुए लाबेद गाँव के ग्रामीणों संग स्वतंत्रता दिवस मनाया। संस्था अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने स्कूल परिसर में ध्वजारोहण कर सभी को बधाई दी। बच्चों के बीच लेखन सामग्री व मिठाई वितरित की गई और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

इसी क्रम में चन्द्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से चन्द्रशेखर आजाद चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया। समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रगान गूंजा और स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि दी गई।

79वें स्वतंत्रता दिवस पर राँची में आयोजित ये समारोह देशभक्ति की भावना और एकता के संकल्प का प्रतीक बने।