झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची ने किया एक्सपो उत्सव का ब्रोशर का लॉन्च

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): जेसीआई रांँची ने ‘होटल रमादा बाय विन्धम’ में एक्सपो ब्रोशर लॉन्च किया और अपने प्रायोजको को सम्मानित किया। विगत 27 साल से जेसीआई राँची एक्सपो उत्सव केवल राँची ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की एक पहचान बन चुकी है। भारत के पूर्वी क्षेत्र का सबसे बड़ा कंज्यूमर फेस्ट माना जाने वाला यह एक्सपो न कि केवल राँची के व्यापार को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यापारिको को आकर्षित करता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारख॔ड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक रोशन ने जेसीआई राँची की प्रशंसा करते हुए कहा कि जेसीआई राँची व्यापार और खेल जगत में युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम कर रहा है। इसके लिए उन्होने अध्यक्ष प्रतीक जैन और एक्सपो उत्सव 2025 के मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल को बधाई दी।

मौके पर सचिव सन्नी केडिया, विक्रम चौधरी, अभिषेक जैन, दीपक पटेल, सौरभ नरेडी, तरुण अग्रवाल, आदित्य जालान, सिद्धार्थ जैन, नवीन अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मोहित वर्मा, विनय मंत्री, अभिनव मंत्री, सौरभ साबू, पंकज साबू, मयंक चौधरी, शुभम साबू, निशांत मोदी आदि उपस्थित थे।

Related posts

पलामू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खूब गरजे,
भाजपा प्रत्याशी पुष्पा देवी के पक्ष में मांगें वोट

admin

पेटरवार प्रखंड आंगनवाड़ी केन्द्र के अध्यक्ष मंजू देवी व सचिव कुमारी अनिता को सर्वसम्मति से बनाया गया

admin

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

admin

Leave a Comment