झारखण्ड राँची

राज्यपाल संतोष गंगवार ‘नमो दही-हांडी प्रतियोगिता’ एवं भजन कार्यक्रम में हुए शामिल

रांची (ख़बर आजतक) : महात्मा गांधी मार्ग में आयोजित ‘नमो दही-हांडी प्रतियोगिता’ एवं भजन कार्यक्रम में रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और भगवान श्रीकृष्ण के जीवन संदेशों पर प्रकाश डाला।

राज्यपाल ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन मानवता को धर्म, प्रेम और न्याय की शिक्षा देता है। उनका बाल्यकाल अन्याय और असत्य के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है, वहीं महाभारत में अर्जुन को दिए गए उपदेश संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि गीता हमें सिखाती है कि कर्म ही धर्म है और सत्य के मार्ग पर चलने वाला कभी पराजित नहीं होता।

युवाओं को प्रेरित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वे समाज और राष्ट्र की असली ताकत हैं। जिस प्रकार दही-हांडी प्रतियोगिता में ऊँचाई तक पहुँचने के लिए सहयोग, धैर्य और परिश्रम की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार जीवन में सफलता के लिए अनुशासन, एकता और दृढ़ संकल्प जरूरी है।

उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से हर बाधा को पार किया जा सकता है। युवाओं से उन्होंने बड़े लक्ष्य निर्धारित कर कठोर परिश्रम के साथ उन्हें हासिल करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया और जन्माष्टमी पर्व पर सबको सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

Related posts

पर्यावरणविद कौशल ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आम का पौधा देकर किया उत्साहवर्द्धन

admin

तम्बाकू के अन्दर 4 हज़ार से अधिक जहरीले तत्व होते है : मो.असलम

admin

सीएमपीडीआई ने कॉर्पोरेट श्रेणी में जीते 3 पुरस्कार

admin

Leave a Comment