बोकारो (ख़बर आजतक) : उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में बुधवार को बोकारो हवाई अड्डा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हवाई अड्डा विस्तारीकरण से जुड़ी तैयारियों और विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान डीसी ने उच्च तीव्रता वाले फ्लैशलाइट अधिष्ठापित करने के लिए वॉच टावर निर्माण की जानकारी जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार से ली। वहीं, हवाई अड्डा परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को लेकर बीएसएल प्रबंधन से रिपोर्ट मांगी। बीएसएल पदाधिकारियों ने बताया कि झाड़ियों की कटाई और अन्य कार्य शीघ्र ही पूरे कर लिए जाएंगे।
सुरक्षा मानकों के तहत एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद को जिम्मेदारी सौंपी गई।

डीसी अजय नाथ झा ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हवाई अड्डे को पूरी तरह संचालित करने के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्य – जैसे सुरक्षा व्यवस्था, बैरियर सिस्टम, सुरक्षात्मक दीवार, ड्रेनेज व्यवस्था और अन्य आधारभूत संरचनाएं – आगामी 15 अक्टूबर तक हर हाल में गुणवत्ता के साथ पूरे कर लिए जाएं।
बैठक में जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीएसएल व एविएशन विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी