झारखण्ड राँची राजनीति

रिम्स 2 के विरोध में नगड़ी के किसान चम्पाई संग 24 को चलाएँगे हल

नितीश मिश्र, राँची

रांँची (खबर आजतक) : रांँची के नगड़ी में रिम्स-2 निर्माण को लेकर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। “नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति” ने अब सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। गरीब किसान कानूनी लड़ाई के लिए समाज से “एक मुट्ठी चावल और 10 रुपये” सहयोग की अपील कर रहे हैं।

किसानों ने प्रशासन पर प्रचार वाहन जब्त कर उनकी आवाज़ दबाने का आरोप लगाया। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि यह लड़ाई जमीन ही नहीं, अस्तित्व की है। उन्होंने 24 अगस्त को नगड़ी की जमीन पर हल चलाकर आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है।

पूर्व मंत्री देव कुमार धान, धर्मगुरु जगलाल पाहन और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी आंदोलन में शामिल हुए। किसानों की अपील से आंदोलन को सामाजिक स्वरूप मिलना शुरू हो गया है।

Related posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पीड़िता से मिली डॉ आशा लकड़ा, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

admin

गोमिया विधायक ने तेनुघाट के 34 एवं मिर्जापुर के 25 छात्राओं के बीच किया साइकिल का वितरण

admin

हुसैनाबाद की सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली

admin

Leave a Comment