झारखण्ड राँची

स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोलीं, युवाओं से नवाचार और आत्मनिर्भरता की उम्मीद

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): एसबीयू एवं सरला बिरला पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को तकनीकी नवाचार और उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक आत्मनिर्भर और नवाचार-प्रधान भारत का सपना युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र कुमार राय ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया और ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर दिया। वहीं, राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा और दीपक प्रकाश ने भी युवाओं को विकसित भारत की धुरी बताया।

इस अवसर पर अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रतिभागियों की सराहना की। एक्सपो में एसबीयू और स्कूल प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Related posts

संजय सेठ ने किया स्टॉक डैडी हाइब्रीड लर्निग का शुभारंभ

admin

झारखण्ड तीसरा मोर्चा का किया गया गठन, पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो सर्वसम्मति से बनाए गए संयोजक

admin

सीएसपी संचालक द्वारा 80 हजार रुपये का फर्जी निकासी का आरोप

admin

Leave a Comment