झारखण्ड मनोरंजन राँची

स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का भव्य समापन, प्रतिभागियों को मिला सम्मान

नितीश मिश्र, राँची

राँची (खबर आजतक): परिचित फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का समापन एसबीयू के कला मंडपम हॉल में भव्य तरीके से हुआ। हजारों युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

समापन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू और सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं और प्रदर्शनकारियों को सम्मानित किया गया।

आकर्षक स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI), द्वितीय स्थान इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और तृतीय स्थान इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने हासिल किया।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस एक्सपो ने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को राष्ट्रीय मंच दिया है। आदित्य साहू ने युवाओं की व्यापक भागीदारी को भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण बताया। वहीं, डॉ. प्रदीप वर्मा ने आयोजन को अनुकरणीय बताया और कहा कि प्रतिभागियों की प्रस्तुतियाँ भारत को वैश्विक मंच पर अग्रणी बनाएंगी।

कार्यक्रम में प्रो. गोपाल पाठक, प्रो. सी. जगनाथन और मनीषा शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
परिचित फ़ाउंडेशन ने घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण की दिशा में लगातार जारी रहेंगे।

Related posts

सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

भारत जोड़ो यात्रा ने किया केंद्र सरकार को हतोत्साहित : आभा सिन्हा

admin

भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति के सम्मान का पर्व है करम: अजय नाथ शाहदेव

admin

Leave a Comment