धनबाद धार्मिक

गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी पर भव्य नगर कीर्तन झारखंड पहुँचा

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक) : सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत शताब्दी के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे भव्य नगर कीर्तन का आगमन झारखंड में हुआ। गुरुवार को नगर कीर्तन कुमारधुबी स्थित गुरु नानक मिशन स्कूल के समीप पहुंचा, जहां आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नगर कीर्तन के पहुंचते ही पूरा क्षेत्र “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और लंगर का आयोजन कर कीर्तन का स्वागत किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र (सिरोपा) देकर सम्मानित भी किया गया।

दरबार साहिब अमृतसर से आए कथावाचक एवं प्रचारकों ने बताया कि यह ऐतिहासिक क्षण नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर जी, भाई मती दास, भाई सती दास, भाई दयाला जी के 350वीं शहादत शताब्दी पर्व तथा गुरु गोविंद सिंह जी के गुरुतागद्दी दिवस की स्मृति में आयोजित है।

नगर कीर्तन की शुरुआत 21 अगस्त को असम के धुबड़ी साहिब गुरुद्वारा से हुई थी। यह यात्रा असम और पश्चिम बंगाल से गुजरते हुए झारखंड पहुंची है तथा आगामी समय में 23 राज्यों का भ्रमण करते हुए 23 नवंबर को पंजाब के आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी।

Related posts

सभी अखाड़े के समन्वय से ऐतिहासिक होगा रामनवमी शोभायात्रा: ललित ओझा

admin

इंटर स्टेट चेक पोस्ट का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण

admin

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 24 आवेदकों को मिली स्वीकृति

admin

Leave a Comment