नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक): भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी एवं पूर्व पंचायती राज निदेशक निशा उराँव को रेंज-2 राँची की अपर आयकर आयुक्त (छूट) के पद पर नियुक्त किया गया है। उनके अधीन अब राज्य के सभी एनजीओ, स्कूल, कॉलेज, टैक्स छूट लेने वाले अस्पताल, सभी राजनीतिक दल, विभिन्न बोर्ड तथा झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन आएँगे।
निशा उराँव का मुख्य कार्य टैक्स छूट दावों का निर्धारण, निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यों की समीक्षा, सर्वेक्षण, दुरुपयोग पर रोकथाम और मनी लांड्रिंग की रोकथाम करना होगा। उनके अधीन विभिन्न जिलों के आयकर अधिकारी कार्य करेंगे।

इसके साथ ही उन्हें संघ लोक सेवा आयोग मेंस परीक्षा के लिए राँची सेंटर का ऑब्जर्वर भी बनाया गया है। राँची केंद्र से झारखंड के 204 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिनमें दो दिव्यांग परीक्षार्थी भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि निशा उराँव इससे पहले राज्य की पंचायती राज निदेशक थीं। उनके कार्यकाल में पेसा कानून के तहत नियमावली का प्रारूप तैयार हुआ, पंचायत स्तर पर डिजिटल योजना की शुरुआत की गई और बंद पड़े पंचायत भवनों को फिर से चालू कराया गया।
इसके अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर खर्च की जाने वाली केंद्र की राशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया गया, जिससे राशि पूर्व की तरह वापस न लौटे। उनके कार्यकाल में 176 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ और पंचायतों को स्वयं के भवन मिले।
निशा उराँव की नई नियुक्ति को राज्य प्रशासनिक और कर व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।