नितीश मिश्र
राँची (खबर आजतक): झारखंड सरकार के बड़ी जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, विधानसभा सत्र के बीच स्वास्थ्य की सूचना मिलते ही कई मंत्री पारस अस्पताल पहुँच गए हैं और उनका हाल-चाल जान रहे हैं।बताते चलें कि इसी वर्ष जून महीने में हफीजुल हसन का दिल्ली में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। फिलहाल उनके स्वास्थ्य की निगरानी चिकित्सकों की देखरेख में की जा रही है।


 
					