बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट कॉलेज, बोकारो में भारत रत्न विभूषित हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित स्पोर्ट्स डे का थीम “एक घंटा खेल के मैदान में” रखा गया।

कैंपस में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। क्रिकेट मैच बीसीए, बीबीए तथा डिप्लोमा प्रथम वर्ष के छात्रों और बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच खेला गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में संध्या कुमारी ने प्रथम, स्वाति कुमारी ने द्वितीय और पल्लवी पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में अर्श प्रथम और अमन द्वितीय स्थान पर रहे। कैरम में राज नंदिनी विजेता बनीं, जबकि शेख अफिया उपविजेता रहीं। वहीं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शुभम ने प्रथम और राज कुमार ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार ने खिलाड़ियों और छात्रों को संबोधित करते हुए मेजर ध्यानचंद के जीवन व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के माननीय अध्यक्ष श्री तरसेम सिंह एवं सचिव श्री सुरेंद्र पाल सिंह ने विजयी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।