आसनसोल (ख़बर आजतक) : रेलवे सुरक्षा बल, आसनसोल मंडल ने 30 अगस्त 2025 की सुबह चित्तरंजन स्टेशन पर अवैध शराब की तस्करी के एक प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

नियमित निरीक्षण के दौरान, आरपीएफ अधिकारियों ने प्लेटफार्म संख्या 2/3 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की। जब उससे संपर्क किया गया, तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे तुरंत पकड़ लिया गया। उसके सामान की तलाशी में 18.640 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें हेवर्ड्स 5000 की 20 बोतलें (प्रत्येक 500 मिली) और ऑफिसर्स चॉइस एलीट व्हिस्की के 48 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 मिली) शामिल थे।
संदिग्ध ने बंगाल सीमा पर शराब खरीदने की बात स्वीकार की, जिसका उद्देश्य उसे बिहार ले जाकर दोबारा बेचना था। रानीगंज से जसीडीह का एक वैध रेल टिकट भी बरामद हुआ, जिससे उसके यात्रा मार्ग की पुष्टि हुई। व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिरासत में ले लिया गया।
यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए आरपीएफ के प्रयासों को दर्शाती है। आरपीएफ यात्रियों और आम जनता से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह करती है, जिससे रेलवे का माहौल सुरक्षित रहे।