बोकारो (ख़बर आजतक) : ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत मध्या विद्यालय, ईस्ट महल में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना था।
शिविर का उद्घाटन मुखिया शीतल सिंह, ईएसएल के सिक्योरिटी हेड अभिषेक कुमार तथा सीएसआर हेड कुणाल दरिपा ने स्थानीय प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक चिकित्सा सेवाएँ पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने करीब 300 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। मरीजों को सामान्य रोगों की जांच, आँखों की देखभाल और दंत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला। जरूरतमंदों को आगे की चिकित्सा सेवाओं हेतु विशेष परामर्श भी दिया गया।
इस आयोजन में संजीव नेत्रालय और किशोर डेंटल क्लिनिक ने चिकित्सा सहयोग दिया, जबकि सिटिज़न्स फाउंडेशन ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया। ग्रामीणों ने इस पहल को अत्यंत लाभकारी बताया और आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट आरोग्य के अंतर्गत ईएसएल सीएसआर प्रतिवर्ष बोकारो के आसपास के लगभग 35,000 ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराता है। इसके लिए मोबाइल हेल्थ वैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मातृ देखभाल, रोग रोकथाम और जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। यह पहल ग्रामीणों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।