झारखण्ड राँची

गोड्डा फर्जी एनकाउंटर प्रकरण : भाजपा की उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से की शिकायत

नितीश मिश्र

गोड्डा/राँची(खबर_आजतक): झारखंड के गोड्डा जिले में आदिवासी नेता सूर्या हांसदा के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर भाजपा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप की माँग की है। शनिवार को भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर और अधिवक्ता आदिदेव वर्मा ने नई दिल्ली में आयोग के माननीय सदस्य श्री प्रियंक कानूनगो से मुलाकात की।

इस दौरान दोनों ने सूर्या हांसदा मामले की विस्तृत जानकारी आयोग को दी और कहा कि यह एक सुनियोजित फर्जी एनकाउंटर है। उन्होंने आयोग से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाई जाए तथा दोषी पुलिसकर्मियों और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

साथ ही सूर्या हांसदा के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने, उन्हें सम्मानजनक मुआवजा देने, उनके खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेने और सूर्या द्वारा संचालित विद्यालय के बच्चों की शिक्षा एवं अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने की भी माँग रखी गई।

सदस्य प्रियंक कानूनगो ने इस पूरे मामले पर त्वरित संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Related posts

विधान तब तक संपूर्ण नहीं होता जब तक वह न्याय संगत न हो : रविंद्र नाथ महतो

admin

दीपिका पाण्डेय सिंह की अध्यक्षता में एनपीए अधित्याग के संबंध में एसएलबीसी व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

admin

महिला मैत्री सम्मेलन में भाग लेने झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय कल आएँगे राँची

admin

Leave a Comment