झारखण्ड बोकारो मनोरंजन

चिन्मय विद्यालय ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में मारी बाजी

बोकारो (ख़बर आजतक) : कला और संस्कृति के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल करने वाला चिन्मय विद्यालय बोकारो ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारत विकास परिषद द्वारा सेक्टर-4 स्थित बुद्ध विहार में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में शामिल 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों में चिन्मय विद्यालय के सात प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला, स्वर और लय के अद्भुत तालमेल से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता के उपरांत विजेता छात्रों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

भाग लेने वाले विद्यालयों में डीपीएस सेक्टर-4, अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, डीएवी सेक्टर-6, जीपीएस सेक्टर-5, सरदार पटेल सेक्टर-9, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6, डीएवी इस्पात सेक्टर-8, एमजीएम सेक्टर-4 और मिथिला अकैडमी सेक्टर-4 शामिल थे। कुल लगभग 100 प्रतिभागियों के बीच चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से अलग पहचान बनाई।

विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आर.एन. मल्लिक, उप-प्राचार्य नरर्मेन्द्र कुमार एवं हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।

चिन्मय विद्यालय की ओर से कक्षा 11 के विद्यार्थियों – वैष्णवी (11एम), आर्या राज (11एल), सृष्टि किशोर (11बी), रुचि सिंह (11एच), सत्यम गुप्ता (11के), यशस्वी (11एम) और तन्मय सिंह (11एच) ने अपनी कला और कौशल का प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

Related posts

बाल गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पीडीलाइट कंपनी द्वारा संयुक्त आर्ट एण्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण का आयोजन

admin

इंसानियत और मानवता के मिसाल के रुप याद रहेंगे पूर्व पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा: लवली गुप्ता

admin

हिंदी मीडियम के बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन

admin

Leave a Comment