झारखण्ड राँची शिक्षा

एसबीयू की टीम ऐरावत को इनोवेट-ए-थॉन 3.0 में दूसरा स्थान

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक): एसबीयू की टीम ऐरावत ने बीआईटी मेसरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इनोवेट-ए-थॉन 3.0 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के चार हजार से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रारंभिक पीपीटी राउंड में प्रथम स्थान हासिल कर टीम अगले दौर में पहुँची। इसके बाद 36 घंटे तक चले हैकाथॉन फाइनल में चार मेंटरों के मार्गदर्शन से टीम ने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया।

टीम में लीडर आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार और कुनाल शाहदेव (एमसीए तृतीय सेमेस्टर) शामिल थे। उन्होंने वेब-3 आधारित हेल्थ क्राइसिस समाधान पेश किया, जिससे जूरी प्रभावित हुई। टीम को पुरस्कारस्वरूप 1 टीबी एसएसडी और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. गजेन्द्र पुरोहित एवं विशेष अतिथि स्टीवर मौजूद थे।

Related posts

भगवान बिरसा मुंडा ने पारंपरिक भूमि अधिकारों, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्थाओं के संरक्षण के लिए अंग्रेजी शासन के खिलाफ अदम्य संघर्ष किया: उपायुक्त

admin

सीएमपीडीआई ने 437 सक्रिय और परित्यक्त कोयला खदानों का मानचित्रण व जलगुणवत्ता का किया मुल्यांकन

admin

होली हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग: आदित्य विक्रम जयसवाल

admin

Leave a Comment