नितीश मिश्र
राँची (खबर आजतक) : काँके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में शिक्षक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात प्राचार्या एवं शिक्षकवृंद ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत चौथी की छात्रा मीरा सत्यप्रकाश और सोनी ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया।

साथ ही कक्षा बारहवीं के छात्रों ने “शुक्रिया” गान द्वारा शिक्षकों का धन्यवाद कर सबका मनमोह लिया। बच्चों द्वारा समूह गान भी प्रस्तुत किया गया। पाँचवीं की छात्रा वाणी श्री एवं आठवीं की छात्रा शुभोश्री ने अपने भाषण में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी की चर्चा की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने शिक्षकों को फूल व ग्रीटिंग कार्ड देकर उनका आभार प्रकट किया।