रांची (ख़बर आजतक) : राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधार 2.0 का स्वागत करते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया है।
सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने चार सौ से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की है। इससे आम जनता से लेकर छोटे व्यापारियों तक को राहत मिलेगी और दैनिक उपयोग की वस्तुएं, स्वास्थ्य सेवा तथा शिक्षा की जरूरी चीजें सस्ती होंगी।
दीपक प्रकाश ने कहा कि इस निर्णय से रोज़मर्रा के खर्चों में कमी आएगी और त्योहारी सीजन में खरीदारी सात से आठ प्रतिशत तक बढ़ सकती है। उन्होंने इसे घरेलू मांग और उत्पादन को बढ़ावा देने वाली नीति बताया।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने भले ही भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड” बताया हो, लेकिन मोदी सरकार का यह कदम साबित करता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत और प्रगतिशील है।