पेटरवार (ख़बर आजतक) : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पतकी के भोलगढ़ा में शनिवार को आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने परंपरागत रूप से फुटबॉल को किक मारकर और फीता काटकर किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर ग्रामीणों और आयोजक समिति की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि खेल युवाओं में टीम भावना, परिश्रम, एकजुटता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का सशक्त साधन है। क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें उचित मंच प्रदान करने और हुनर को तराशने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए निरंतर योजनाएँ चला रही है, ताकि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को भी पहचान और अवसर मिल सके। साथ ही टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मंत्री ने आयोजक समिति, ग्रामीणों और खेल प्रेमियों को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की।