झारखण्ड बोकारो

बोकारो में नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन, न्यायिक संरचना सुदृढ़ करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो जिले की न्यायिक संरचना को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में शनिवार को नवनिर्मित श्रम न्यायालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति आनंदा सेन, न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, उपायुक्त अजय नाथ झा तथा पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं औपचारिक शुभारंभ से हुई। मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्रम न्यायालय भवन के निर्माण से जिले में न्यायिक कार्यप्रणाली और भी सुदृढ़ होगी तथा श्रमिक वर्ग को त्वरित न्याय सुनिश्चित होगा।

न्यायिक अधिकारियों ने इसे जिले के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह पहल श्रम संबंधी विवादों के त्वरित निपटारे में मील का पत्थर साबित होगी।

Related posts

नरेन्द्र मोदी ने किया हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड कारखाना राष्ट्र को समर्पित

admin

बोकारो : कसमार के मुरारी नायक बने डिप्टी कलेक्टर…

admin

राँची में “भारतीय ज्ञान परंपरा और हम” विषय पर हिन्दी साहित्य गोष्ठी 27 जुलाई को

admin

Leave a Comment