अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो में ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध फायरिंग, ठेकेदारी विवाद से जुड़ा मामला

बोकारो (ख़बर आजतक) : जिले के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। घटना में 35 वर्षीय चालक जादू हरि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में बोकारो जनरल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही बोकारो एसपी हरविंदर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके से पुलिस को पांच खोखा और एक धमकी भरा पर्चा बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, बांधडीह रेलवे साइडिंग में पिछले छह महीने से बाउंड्री वॉल का काम चल रहा है। मंगलवार को जादू हरि ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर साइडिंग पर पहुंचा था, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाया। हमले में चालक को पेट, कमर और पैर में कुल चार गोलियां लगीं।

बरामद पर्चे में साफ लिखा है— “महुदा भोजूडीह के अंतर्गत आने वाला कोई भी टेंडर बिना बात किए जो भी ठेकेदार डालेगा, उसका अंजाम यही होगा।” पर्चा किसी “त्यागी जी” के नाम से जारी किया गया है।

पुलिस इस वारदात को रंगदारी और ठेकेदारी विवाद से जोड़कर देख रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Related posts

एक्सआईएसएस और आक्सिस ने संयुक्त रुप से किया रक्तदान अभियान और आधार शिविर का आयोजन

admin

अजय राय ने आईआईसीएम का किया दौरा, कैंपस में कार्य कर रहे कर्मियों का जाना कुशलक्षेम

admin

पूर्व सिल्ली विधायक अमित महतो ने किया सरेंडर, सरकारी काम में बाधा डालने व बिना अनुमति सड़क जाम करने का लगाया गया आरोप

admin

Leave a Comment