रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के गौरवशाली इतिहास और नेतृत्व की विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से पूर्व अध्यक्षगणों की जीवनी पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण चैम्बर भवन में हुआ। पुस्तक में उनके जीवन, योगदान और संगठन को नई दिशा देने में निभाई गई भूमिका का संकलन है। कार्यक्रम में सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि आठ माह की मेहनत से तैयार यह पुस्तक भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होगी। महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि यह प्रयास संगठन की परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।