झारखण्ड मनोरंजन राँची

रांची मोराबादी मैदान में 16 से 22 सितम्बर तक एक्सपो उत्सव, 90% स्टॉल बुक

रांची (ख़बर आजतक) : जेसीआई रांची द्वारा आयोजित बहुचर्चित एक्सपो उत्सव का 28वाँ संस्करण इस बार 16 से 22 सितम्बर तक मोराबादी मैदान में होगा। तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं और अब तक 90 प्रतिशत स्टॉल बुक हो चुके हैं। इस बार देश-विदेश से करीब 400 स्टॉल लगेंगे, जिसमें अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, कश्मीर का केसर, होममेड चॉकलेट, राजस्थानी मार्बल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, फर्नीचर और ई-स्कूटी तक उपलब्ध होंगी।

संस्था अध्यक्ष जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इस बार एक्सपो बिल्कुल नए अंदाज़ में होगा। सचिव जेसी सनी केडिया ने कहा कि व्होलसेलर, फूड ज़ोन और स्टार्टअप बाजार के लिए विशेष हेंगर बनाए गए हैं। कुल 9 ज़ोन में बांटे इस एक्सपो में बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क और ग्राहकों के लिए 5 से 50 प्रतिशत तक ऑफर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

Related posts

बोकारो में विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

admin

जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी चास अध्यक्ष पूजा बैद को मिला प्रतिष्ठापरक गवर्नर अप्रिशिएसन अवार्ड

admin

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान

admin

Leave a Comment