नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, दरभंगा हाउस, रांची में एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (ICCC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोयला मंत्रालय के अपर सचिव, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन, सीसीएल सीएमडी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ICCC अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें कैमरा, सेंसर, ड्रोन और वाहन ट्रैकिंग सिस्टम से प्राप्त लाइव फीड क्लाउड आधारित प्रणाली में एकीकृत किया गया है। एआई-आधारित वीडियो एनालिटिक्स, जीआईएस डिस्प्ले और मल्टी-चैनल अलर्ट से वास्तविक समय में निगरानी, जोखिम पहचान और रिपोर्टिंग संभव होगी।
उद्घाटन के बाद मंत्री ने सीसीएल के लाल और लाडली बच्चों से मुलाकात कर उन्हें पुस्तक भेंट की। इस पहल से बच्चों को शिक्षा और प्रेरणा मिलेगी, जो कंपनी की महत्वाकांक्षी CSR योजना का हिस्सा है।