ऑनलाइन पास बुक माई शो पर, जल्द ही शहर के चुनिंदा स्टोर्स से भी मिलेंगे
बोकारो (ख़बर आजतक) : आशा लता कैंपस, मानसरोवर गार्डन सेक्टर-5 में एक्टो स्नग इवेंट्स एंड ब्रांडिंग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया गया कि आगामी 26 सितंबर 2025 को भव्य गरबा नाइट का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन की मुख्य आकर्षण अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल होंगी, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म लकी में काम कर बॉलीवुड में पहचान बनाई थी। कार्यक्रम में दर्शकों को स्नेहा उल्लाल के साथ गरबा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम स्थल पर खाने-पीने की बेहतरीन व्यवस्था तथा मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही “लकी लिप्स” प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसके विजेताओं को स्नेहा उल्लाल के साथ फोटो खिंचवाने का विशेष अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन पास बुक माई शो से उपलब्ध हैं। साथ ही आयोजकों ने बताया कि जल्द ही शहर के चुनिंदा स्टोर्स से भी पास प्राप्त किए जा सकेंगे, जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।
आयोजन समिति में अभिषेक आनंद, आशीष कुमार, प्रियांशु बनर्जी, संजू बाबा, सोनिया बनर्जी और कुंदन सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
–