झारखण्ड राँची

टीम तुलसी पटेल ने मेन रोड में की पदयात्रा, सदस्यों से माँगा जीत का आशीर्वाद

राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने राँची के मेन रोड में पदयात्रा कर व्यापारियों और चैंबर सदस्यों से समर्थन जुटाया। पदयात्रा सुबह 11 बजे राँची क्लब से शुरू होकर रोस्पा टावर, चर्च कॉम्पलेक्स और अलबर्ट एक्का चौक तक चली।

अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज़ को मजबूत करना है। चैंबर को नई सोच, पारदर्शिता और सक्रिय कार्यशैली के साथ आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने टीम में अनुभवी और युवा सदस्य होने का महत्व भी बताया, जो चैंबर को नई गति देने में सहायक होंगे।

पदयात्रा के दौरान नवलजीत सिंह गांधी, आलोक मिनोचा, तनप्रीत सिंह कोहली, उत्सव परासर, संजय पटेल और अन्य ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Related posts

बोकारो सहित इन इलाकों में 21 अप्रैल तक चेलगा हीट वेव , 22 अप्रैल से मिलेगी राहत

admin

डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने बूढ़े चेहरों पर बिखेरी दीपावली की मुस्कान

admin

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बोकारो से शुरू हुआ पावन मिट्टी संग्रहण अभियान, आम का पौधा रोप कर दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment