राँची (ख़बर आजतक) : झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने राँची के मेन रोड में पदयात्रा कर व्यापारियों और चैंबर सदस्यों से समर्थन जुटाया। पदयात्रा सुबह 11 बजे राँची क्लब से शुरू होकर रोस्पा टावर, चर्च कॉम्पलेक्स और अलबर्ट एक्का चौक तक चली।

अध्यक्ष पद के दावेदार तुलसी पटेल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता व्यापारियों और उद्यमियों की आवाज़ को मजबूत करना है। चैंबर को नई सोच, पारदर्शिता और सक्रिय कार्यशैली के साथ आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने टीम में अनुभवी और युवा सदस्य होने का महत्व भी बताया, जो चैंबर को नई गति देने में सहायक होंगे।
पदयात्रा के दौरान नवलजीत सिंह गांधी, आलोक मिनोचा, तनप्रीत सिंह कोहली, उत्सव परासर, संजय पटेल और अन्य ने जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।