झारखण्ड बोकारो

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में 2025-26 सत्र के लिए सरकारी ओपन काउंसलिंग

बोकारो (ख़बर आजतक) : गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो (NAAC B++ ग्रेड) में शुक्रवार को सत्र 2025-26 के बी.टेक., डिप्लोमा और एम.बी.ए. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में नामांकन हेतु सरकारी ओपन काउंसलिंग आयोजित की गई। यह काउंसलिंग झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार संपन्न हो रही है।

नामांकन समिति में निदेशक डा. प्रियदर्शी जरुहार, सरकार प्रतिनिधि गनोरी दास, नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार और अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल थे। डा. जरुहार ने बताया कि इस वर्ष 700 से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना है।

काउंसलिंग के लिए तेग बहादुर ऑडिटोरियम (क्षमता 600) और सेमिनार हॉल (क्षमता 200) में संयुक्त व्यवस्था की गई है। NAAC द्वारा B++ ग्रेड मिलने के बाद कॉलेज झारखंड के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में शामिल हो गया है और छात्रों की पहली पसंद बन चुका है।

Related posts

गोमिया : अभिषेक महतो बने महुआटाड़ थाना के नए थाना प्रभारी

admin

मिशन स्माइल द्वारा कटे – फटे होंठ और तालु की नि:शुल्क सर्जरी 24 फरवरी से 27 फरवरी तक देवकमल हॉस्पिटल में

admin

झमाझम बारिश के बीच जेसीआई राँची का भूमि संपन्न, रखी गई एक्सपो उत्सव 2024 की नींव

admin

Leave a Comment