बोकारो (ख़बर आजतक) : बोकारो पुलिस ने चोरी की लगातार घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरप्रांतीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना राजू अंसारी उर्फ मछली अंसारी समेत पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धनबाद के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर मछली अंसारी, फैयाज अंसारी, आबिद अंसारी, राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव शिंदे को धर-दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन लाख सात हजार छह सौ रुपये नकद, 97 ग्राम सोना, एक किलो चाँदी, चाँदी की पायल और बिछिया समेत जेवरात, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सोना गलाने वाला सिलेंडर व औजार बरामद किए। शनिवार को कैंप दो कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी हरविंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी। मौके पर मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता और बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
एसपी ने बताया कि अकेले मछली अंसारी पर 55, फैयाज पर 25 और आबिद पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल के महीनों में बोकारो के बालीडीह, गोमिया, बीटीपीएस, दुग्दा और चंद्रपुरा क्षेत्रों में सरकारी आवासों में चोरी की घटनाएँ बढ़ी थीं। इन मामलों के उद्भेदन के लिए डीएसपी और एसडीपीओ के नेतृत्व में 14 सदस्यीय विशेष टीम बनाई गई थी।
छापामारी दल में थाना प्रभारी पिंकू यादव, प्रभारी रवि कुमार, पुअनि मनोज कुमार, वीरमणि कुमार, शशिकांत ठाकुर और अजय कुमार राय समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।