प्रशांत अम्बष्ठ, गोमिया
गोमिया (ख़बर आजतक) : आईईएल थाना अंतर्गत आयोजित साप्ताहिक हाटिया (संडे मार्केट) में दूर-दूर से पहुँचे लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। माइक के माध्यम से लगातार घोषणा कर लोगों से अपील की गई कि वे अपनी बाइक को डबल लॉक लगाएँ, बाइक में चेन का उपयोग करें तथा अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखें।