झारखण्ड राँची राजनीति

राज्य में बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर आजसू का हमला, 39 डीएसपी की पदस्थापन की मांग

नितीश मिश्रा

रांची (ख़बर आजतक) : झारखंड में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर आजसू ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। पार्टी के महासचिव संजय मेहता ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। जनवरी से जून 2025 के बीच 661 हत्या और 922 बलात्कार की घटनाएं दर्ज हुईं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है।

मेहता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर 39 प्रशिक्षित डीएसपी की तत्काल पदस्थापन की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित अफसरों को फाइलों तक सीमित रखने के बजाय फील्ड में उतारा जाना चाहिए। आजसू ने आरोप लगाया कि सरकार अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुधार में नाकाम है तथा जनमुद्दों पर आवाज बुलंद करने का सिलसिला जारी रहेगा।

Related posts

सरला बिरला में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ, ‘ क्वांटम विज्ञान व तकनीक में हालिया प्रगति’ विषय पर की गई चर्चा

admin

पिट्स मॉडर्न स्कूल के प्राचार्य के सेवानिवृत्ति के उपरांत उन्हें भावभीनी विदाई दी गई

admin

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग संपन्न

admin

Leave a Comment