झारखण्ड राँची

एसबीयू में अभियंता दिवस पर विशेष कार्यक्रम

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : एसबीयू में भारत रत्न मोक्षगुंडम् विश्वेसरैया की जयंती पर ‘अभियंता दिवस’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने की। उन्होंने कहा कि विश्वेसरैया भारत के महान अभियंताओं में से एक थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखी और देश को नई पहचान दिलाई। विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर ज्ञान का सदुपयोग करना चाहिए।

एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारत में निर्माण क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तनों का श्रेय उन्हें दिया और उनके भारत रत्न सम्मान का उल्लेख किया। डॉ. नीता वर्मा और डॉ. दुर्गा ने भी विचार रखे। अंत में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार शाखा के तत्वावधान में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

admin

बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में 3 अगस्त को संगोष्ठी, दो लाख हस्ताक्षर अभियान की भी होगी शुरुआत

admin

आवश्यकता : ख़बर आजतक को इन जगहों से संवाद सहयोगी की तलाश है

admin

Leave a Comment