रांची (ख़बर आजतक) : विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर सारथी झारखंड जस्ट ट्रांजिशन नेटवर्क ने हरमू स्थित कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ओजोन परत संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर चर्चा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब चंद्र और सीधा फाउंडेशन के हेमंत जी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और ओजोन परत का क्षरण मानव अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है, जिसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष झारखंड के सभी जिलों में विश्व ओजोन दिवस मनाया जाएगा और सारथी नेटवर्क को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही, 5 से 12 नवंबर तक ‘सारथी जस्ट ट्रांजिशन यात्रा’ का आयोजन 15 जिलों में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनता को जलवायु परिवर्तन और न्यायसंगत बदलाव के महत्व पर जागरूक करना है।