झारखण्ड राँची

राँची में चैम्बर चुनाव की तैयारियाँ, आचार संहिता कड़ी

राँची (ख़बर आजतक) : चैम्बर चुनाव समिति ने प्रेस वार्ता कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि चैम्बर की 61वीं वार्षिक आमसभा 20 सितम्बर को और 2025-26 का चुनाव 21 सितम्बर को स्वर्णभूमि बैंक्वेट, डंगराटोली में होगा। इस बार 21 सीटों के लिए 44 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल 3985 मतदाता मतदान करेंगे।

आमसभा से 30 दिन पूर्व बने लाइफ, कॉर्पोरेट व पेट्रोन सदस्य तथा 90 दिन पूर्व बने जेनरल व एफिलिएटेड सदस्य ही मतदान करेंगे। प्रत्येक मतदाता को मतदान और एग्जिट पर्ची दी जाएगी, जिसके बदले फूड कूपन मिलेगा। चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह ने आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्ण चुनाव की अपील की। नियम उल्लंघन पर प्रत्याशी अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं।

Related posts

बोकारो में बालीडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डाक सेवा की गाड़ी से 85 पेटी विदेशी शराब बरामद

admin

गोमिया : महिला को बेहोश कर ठग ने डेढ़ लाख का जेवर ले भागे

admin

केंद्रीय सरना समिति व अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारिगण ने किया वीर बुधू भगत की जन्मस्थली सिलागाई का दौरा

admin

Leave a Comment