नितीश मिश्रा
रांची (ख़बर आजतक) : सितंबर को प्रेस क्लब सभागार में कंट्री क्रिकेट क्लब चुनाव को लेकर टीम भानु ने प्रेस वार्ता की। अध्यक्ष पद प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अनुभवी और युवा प्रत्याशियों का संतुलित संयोजन उनकी टीम की ताकत है। उन्होंने क्लब के समग्र विकास का भरोसा दिलाया। टीम के अर्चित आनंद ने कहा कि क्लब की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाई जाएगी और सदस्यों व उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने घोषणा की कि स्थायी एवं लाइव सदस्यों के बच्चों को न्यूनतम शुल्क पर सदस्यता मिलेगी। रंजन कुमार साहू ने राजनीति से दूर रहते हुए नियमसम्मत कार्य की बात कही। मौके पर विभूतिभूषण प्रसाद अमर, इंद्र शेखर, मनीष टाटिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।