झारखण्ड मनोरंजन राँची

विजयादशमी उत्सव में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण

नितीश मिश्रा

राँची (ख़बर आजतक) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पंजाबी–हिन्दू बिरादरी दशहरा कमेटी, मोरहाबादी और श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति, अरगोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आगामी 2 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवार सहित शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विजयादशमी केवल धार्मिक–सांस्कृतिक परंपरा ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता, भाईचारे और समरसता का प्रतीक है। ऐसे उत्सव समाज में सकारात्मक माहौल का निर्माण करते हैं। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं और राज्यवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की।

मौके पर कमेटियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

कसमार : मोहर्रम को लेकर कसमार पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

admin

जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

admin

राजद ने विश्व आदिवासी दिवस पर किया पौधारोपण

admin

Leave a Comment