नितीश मिश्र
राँची(खबर_आजतक)मेकॉन कॉलोनी स्थित इस्पात क्लब में ग्रैंड डांडिया-गरबा होगा। कोषाध्यक्ष सीमांतनी साहू ने बताया कि नवरात्र पर मेकॉन व सेल के कर्मियों व परिवारों के लिए लाइव म्यूजिक, डीजे, डाँस फ्लोर और क्लब सदस्यों की विशेष प्रस्तुतियाँ रहेंगी।