बोकारो (ख़बर आजतक) : शहरवासी इस बार नवरात्रि में डांडिया की ऐसी धूम देखने जा रहे हैं, जैसी पहले कभी नहीं हुई। विनायका इवेंट्स द्वारा 28 सितंबर को सेक्टर 4 स्थित सर्कस मैदान में भव्य रास डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। इस खास आयोजन में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह मुख्य आकर्षण होंगी। वह अपनी दमदार प्रस्तुति से पूरे माहौल को झूमने पर मजबूर करेंगी।
आयोजन समिति के आलोक वर्मा ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से विनायका इवेंट्स बड़े डांडिया का सफल आयोजन कर रहा है, लेकिन इस बार इसे और भी भव्यता और नए अंदाज में सजाया गया है। कार्यक्रम में गुजराती लाइव बैंड और टेक्नो डीजे का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इससे बोकारोवासी डांडिया के पारंपरिक और आधुनिक दोनों रूपों का आनंद ले सकेंगे।
समिति सदस्य अनिकेत राठौड़ ने कहा कि डांडिया मैदान को करीब 40 हजार स्क्वायर फीट में तैयार किया गया है, जहां लोग परिवार संग खुलकर नाच-गाकर इस सांस्कृतिक आयोजन का मजा ले पाएंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तीन लेयर की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि दर्शक निश्चिंत होकर इस महोत्सव का आनंद उठा सकें।
आयोजकों ने बताया कि पासेज बुक माई शो के अलावा बोकारो के विभिन्न स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं, जिससे लोगों को टिकट खरीदने में आसानी होगी। समिति को उम्मीद है कि यह आयोजन बोकारो में सांस्कृतिक मेलजोल का एक अनूठा अवसर बनेगा और हजारों लोग इसमें शामिल होकर यादगार लम्हे बनाएंगे।