गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

गोमिया के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने मुख्यमंत्री से कोनार नहर परियोजना शीघ्र पूरा कराने की मांग की

प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक) : गोमिया के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कोनार नहर सिंचाई परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र (23 सितंबर 2025) में बताया कि यह परियोजना वित्तीय वर्ष 1971-72 में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई थी।

माधव लाल सिंह ने कहा कि 53 वर्ष बीत जाने के बावजूद परियोजना अधूरी है, जिससे हजारों किसान सिंचाई सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड राज्य गठन के बाद परियोजना पूरी नहीं हो सकी, और वर्तमान में इसकी अनुमानित लागत बढ़कर लगभग 3.75 करोड़ रुपये हो गई है।

पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि संवेदकों और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार और लूट-खसोट के कारण परियोजना बार-बार अटकी रही। उन्होंने कहा कि कोनार नहर का कार्य वर्तमान में बनासो (हजारीबाग), बगोदर व डुमरी (गिरिडीह) और तेनु-बोकारो लिंक नहर, तेनुघाट के अधीन चल रहा है, लेकिन प्रगति अत्यंत धीमी है।

माधव लाल सिंह ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि परियोजना को तत्काल पूरा कराया जाए, ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके और क्षेत्र की कृषि व्यवस्था को मजबूती मिले।

Related posts

शाह से मिले चिराग, विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

admin

हेमन्त सोरेन ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का दिया निर्देश

admin

राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने तथा विधानसभा में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए मिला सम्मान

admin

Leave a Comment