झारखण्ड धनबाद

चिरकुंडा में समाजसेवी स्व. रघुनाथ खड़किया की 99वीं जयंती मनाई गई

सरबजीत सिंह

धनबाद (ख़बर आजतक): चिरकुंडा के समाजसेवी स्वर्गीय रघुनाथ खड़किया की 99वीं जयंती शुक्रवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बीएसके कॉलेज, मैथन तथा लायंस क्लब रघुनाथ खड़किया मेमोरियल अस्पताल, चिरकुंडा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। उपस्थित लोगों ने उन्हें समाजसेवा के प्रति समर्पण और त्याग का आदर्श बताते हुए उनके योगदान को याद किया।

इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश प्रसाद अग्रवाल, विनोद प्रसाद अग्रवाल, मैथन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीपी सिंह, कृष्ण लाल रुंगटा, पवन गडयान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, डॉ. लीना सिंह, डॉ. रिबेका, डॉ. सुनीता खालको, डॉ. केके पांडे, डॉ. सूर्यकांत, अनिल कुमार टोप्पो, कृष्ण प्रसाद, मधुसूदन खड़किया, नीलांचल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

14 मार्च-2024 (बुधवार) को विश्व किडनी दिवस के मौक़े पर RNB हॉस्पीटल एंड पाल आई रिसर्च सेन्टर, 180, कोऑपरेटिव काॅलोनी में निःशुल्क किडनी जांच शिविर लगाया जायेगा.. जाँच बोकारो के जाने माने डॉ मुकतेश्वर रजक ( नेफ्रोलॉजिस्ट) द्वारा की जायेगी…..

admin

BSL NEWS : आईसीएफ में स्टील स्ट्रक्चर का मरम्मत आरम्भ

admin

सीसीएल में मनाया गया 78वाँ स्वतंत्रता दिवस, सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने गाँधीनगर में किया झंडोत्तोलन

admin

Leave a Comment